September 2023
प्रेस विज्ञप्ति करणी सेना अध्यक्ष द्वारा शुरु की गई परंपरा ले रही विशाल रूप, खारुन गंगा महाआरती में उमड़ी हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ दिनांक 29 सितंबर 2023 | महादेव घाट, रायपुर में भाद्रपद पूर्णिमा की संध्या को खारुन गंगा महाआरती एवं हटकेश्वर महादेव पूजन संपूर्ण विधि विधान से संपन्न हुआ। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा गत दिसंबर माह से आरंभ की गई यह परंपरा जिसमें प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को बनारस की तर्ज पर इस महाआरती का आयोजन किया जाता है निरंतर क्रम में 11वीं बार संपन्न हुई जिसमें शहर भर के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा आयोजित यह महाआरती हमेशा की भाँति भजनों की सुमधुर प्रस्तुति से सराबोर रही जिसने समस्त आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती से पूर्व सभी ने साथ मिलकर एक स्वर में खारुन एवं भारत की समस्त नदियों को मातृ स्वरूप मानकर स्वच्छ एवं सुरक्षित रखते हुए कृतज्ञता व्यक्त करने की शपथ ली। खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव जी की आरती प्रशिक्षित ब्राह्मणों की अगुवाई में सम्पूर्ण विधि-विधान से अगरबत्ती, धूप, पुष्प एवं दीपक द्वारा संपन्न हुई। साथ ही घाट में एक ओर शहर के विभिन्न गणपति जी की विदाई का दृश्य भी क्रमशः दृष्टित होता रहा। इस बार की आरती में विशेष रूप से रायपुर शहरी क्षेत्र की मितानिन बहनों का उनके द्वारा निरंतर किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान किया गया, जिसमें श्रीमती सुमन साहू जी, श्रीमती हेमप्रभा साहू जी, आदि अनेकों माताओं-बहनों की उपस्थिति रही। आगंतुक श्रद्धालुओं को दीप उपलब्ध कराए गए, जिन्हें आरती के पश्चात् विघ्नहर्ता की विदाई स्वरूप नदी को समर्पित कर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक श्रद्धालुओं को खीर प्रसादी का वितरण किया गया। श्री तोमर के अनुसार उन्होंने जिस संकल्प के साथ इस मुहिम की शुरुआत की थी वो आज एक विशाल महापर्व के रूप में सफ़ल होती दिखाई दे रही है। खारुन गंगा आरती की ख्याति से प्रभावित होकर प्रदेश भर में अन्य स्थानों से भी इस प्रकार के आयोजनों की सूचना मिलने लगी है जिससे यह कहा जा सकता है कि करणी सेना अध्यक्ष द्वारा शुरु की गई यह परंपरा एक मुहिम का रूप लेती जा रही है साथ ही इससे नदियों की स्वच्छता के प्रति जनमानस में प्रतिबद्धता भी नज़र आने लगी है।
Read More*ईद मिलादुन्नबी और गणेश झाकी को लेकर थाना प्रभारी ने ली बैठक ** खरोरा;- ईद मिलादुन और गणेश झांकी को लेकर थाना प्रभारी ने बैठक ली। असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नज़र समाज के प्रमुखों ने नगर में अमन और शांति का माहोल का आस्वाशन टी आई को दिया। खुसियो का माहोल पूरे ख़रोरा नगर में छाया हुआ है हर साल की तरह इस साल भी नगर में गणेश झाकी बड़े ज़ोरो शोरों ने निकाली जाएगी जहां हज़ारों लोग झाकी देखने शामिल होंगे लेकिन झाकी के एक दिन पहले मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद मीलादउन नबी का त्योहार भी है इसी विषए को लेकर थाना प्रभारी ने दोनों समुदाए को बुलाकर ख़ास निर्देश दिए।
Read More*मेरी माटी मेरा देश सम्मान रैली निकाली गई* खरोरा;—हाथ में दीये रख एवं रैली निकालकर भारत को आत्म निर्भर व विकसित बनाने का लिया गया शपथ। मेरी माटी मेरा देश:शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में हुआ बड़ा कार्यक्रम। शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में संंस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा के निर्देशन मेंमेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें छात्र छात्राओं,शिक्षक, रसोईया सहित पालकों ने हाथ में दीये रखकर भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया ।संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने शपथ दिलाया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने व विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करगें,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगें,देश की समृद्धि व विरासत पर गर्व करेंगें,देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगें,देश का नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे। । संकल्प कार्यक्रम के बाद वीर शहीदों के छाया चित्र, तिरंगा झण्डा हाथ में लेकर, छत्तीसगढ़ी वेश भूषा में आकर्षक ढंग से सजकर,हाथ में कुदारी धमेला,सिर के ऊपर कलश धारण कर ग्राम केशला के घर-परिवार से मिट्टी एवं चांवल एकत्रित करने रैली निकाला गया ।रैली के आगमन पर संंस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,शाला प्रबंधन समिती अध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन, पूर्व अध्यक्ष श्री नेहरू देवांगन, शिक्षाविद श्री शिवकुमार देवांगन, समिति के सदस्य सरस्वती देवांगन, सफाई कर्मी ललिता सिन्हा,कोदूराम निर्मलकर, आरती सारथी एवं ग्राम केशला सम्मानीय नागरिक, माताओं ने अपने अपने घरों से मिट्टी,चांवल को सिर पर धारण किए हुए कलश अर्पित कर रैली का स्वागत किया,साथ ही शाला के शिक्षकों,रसोईयों ने भी कलश में मिट्टी एवं चांवल अर्पित किये ।कार्यक्रम की सफल आयोजन में संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,जयप्रकाश टंडन, श्रीमती लता देवांगन, प्रियंका सिदार, अंजनी गिलहरे,गणेश्वरी नवरंगे,रेखा देवांगन, किरण वर्मा,अरूणा वर्मा,इंदु देवांगन, रसोईया लक्ष्मी बंजारे ,भुखईया निर्मलकर, गायत्री सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।
Read More*संभाग स्तरीय दुर्ग में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण पुरस्कार श्रीमती गायत्री मंडावी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उत्कृष्ट प्रधान पाठक के लिए सम्मानित किया गया* खरोरा;–संभाग स्तरीय दुर्ग में मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण पुरस्कार में श्री सुखीराम ध्रुव की सुपुत्री श्रीमती गायत्री मंडावी शासकीय प्राथमिक शाला भीखमपुर विकासखंड सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उत्कृष्ट प्रधान पाठक के लिए सम्मानित किया गया । नगर पंचायत खरोरा निवासी। इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारीगण,शिक्षक गांव के सरपंच –सचिव पालक गण तथा परिजनों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी । फोटो-2- मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण पुरस्कार से श्रीमती गायत्री मंडावी को सम्मानित किया गया
Read More*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया* * खरोरा;–शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में 23 सितंबर जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ T.L.M. प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मोहरेंगा, खरोरा एवं पचरी संकुल के 27 विद्यालयों के 34 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहरेंगा के संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री अरविंद केरकेट्टा जी एवं पचरी संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री प्रकाश गिलहरे जी द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। प्रदर्शनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा की व्याख्याता श्रीमती हर्षा चावड़ा, श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्रीमती मंजूलता वर्मा एवं राज्य स्तरीय T. L.M. प्रतिभागी शिक्षक श्री नारायण प्रसाद देवांगन जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय से शासकीय प्राथमिक शाला खरोरा के शिक्षक श्री डोमन लाल साहू ने प्रथम, शासकीय प्राथमिक शाला केशला की शिक्षिका श्रीमती रेखा देवांगन ने द्वितीय एवं शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला की शिक्षिका श्रीमती ज्योति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा की शिक्षिका श्रीमती राजेश्वरी वर्मा ने प्रथम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी की शिक्षिका श्रीमती नीतू मार्को ने द्वितीय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव की शिक्षिका श्रीमती हीरा कोसरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी पुरस्कृत शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीनों संकुल प्रभारी प्राचार्य महोदयों द्वारा T.L.M.की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केंद्र खरोरा के समन्वयक श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं संकुल केंद्र पचरी के समन्वयक श्री कांत कुमार कनौजे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संकुल केंद्र मोहरेंगा के समन्वयक नेमचंद धीवर द्वारा किया गया।
Read Moreनवी मुंबई महानगरपालिकेला जलपुरवठा ज्यातून केलाजातो ते मोरबे धरण १०० % भरल्याची बातमी आली. त्यापाठोपाठ हेसुद्धा समजले की नवी मुंबई महानगर पालिकाचे प्रथम महापौर आणि माजी खासदार संजीव नाईक यांनी काही माजी महापालिका सदस्यांसह तिथे जावून जलपूजन केलं. वास्तविक पहाता मोरबे धरण हे एक प्रतिबंधित क्षेत्र आहे. सद्यस्थितीत महापालिकेवर प्रशासकाची राजवट आहे. सर्व माजी महापालिका सदस्य, माजी आमदार, माजी महापौर हे तुमच्या आमच्यासारखेच सामान्य नागरीक आहेत. कोणतीही परवानगी न घेता प्रतिबंधित क्षेत्रात जाणे, तेथे जलपूजन करणे आणि पूजेचे साहित्य आणि निर्माल्य त्या पिण्याच्या पाण्यात टाकणे ही बेकायदेशीर बाब असून मोरबे धरणाचे पाणी आणि पर्यावरणाची हानी करणारे कृत्य आहे. ह्या सर्वांनी असे बेकायदेशीरपणे प्रतिबंधित क्षेत्रात जावून तिथे पर्यावरणाला इजा पोचवणे हे गैरकृत्य असून महापालिका आयुक्तांनी याची गंभीर दखल घेवून ह्या सर्वांवर गुन्हा दाखल करावा अटक करावी अशी आग्रही मागणी नवी मुंबई जिल्हा कॉंग्रेस व तमाम प्रमुख पधाधिकारी काँग्रेसचे जिल्हाध्यक्ष श्री अनिलजी कौशिक, नवी मुंबई माजी उपमहापौर श्री रमाकांत म्हात्रे, महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ते श्री नासीरजी हुसेन नवी मुंबई प्रवक्ते ,इंटक जिल्हाध्यक्ष रवींद्र सावंत व सोबत नवी मुंबई जिल्हा उपाध्यक्ष,कोपरखैरणे ब्लॉक काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष-श्री सुनिलदादा पारकर , तसेच नवी मुंबई जिल्हाध्यक्ष ओबीसी विभाग श्री.संतोष सुतार साहेब ऐरोली तालुका-बाॅल्क काँग्रेस कमीटी अध्यक्ष-राजु वानखेडे साहेब श्रीमती विद्याताई भांडेकर,माजी नगरसेविका श्रीमती मिराताई पाटील तसेच तमाम महिला पधाधिकारी, युवा कार्यकर्ते, आदि. दिनांक -२५/०९/२०२३ रोजी नवी मुंबई महानगर पालिका मुख्यालय येथे मा .आयुक्त साहेब याच्या दालनात व बाहेर मोरबे धरण बेकायदेशीर रित्या धरणातील पाण्याचे कोणतेही अधिकार,विनपरवानगी शिवाय पुजण करण्यात आले या निषेधार्थ ठिय्या आंदोलन करण्यात आले.
Read Moreरामार्ट मे एलेक्ट्रिक गाड़ियों की फ्रेंचाइज और छत्तीसगढ़ी संगीत लाल भाजी का माननीय रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के द्वारा उद्घाटन किया गया, l भारत का पहला सुपर मार्केट रामार्ट में जहाँ अपने घर के खर्च से ही अपनी आमदनी बनती है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन की नयी फ्रेंचाइज शुरुवात की गयी है और विशेष आकर्षण के रूप में विंटेज इलेक्ट्रिक वाहन कार भी प्रदर्शित किया गया था जिसको विधायक महोदय जी ने चलाकर बहुत सराहा और चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की इच्छा भी व्यक्त की l और लाल भाजी गाने को सुनकर गदगद हो गए और रामार्ट के संचालक सुलेख नाविक जी को और रामार्ट से जुड़े सभी लोगो को बधाई देते हुए सराहना करते हुए लोगों से अपील किये की महगाई के दौर में बेरोजगरी के खिलाफ रामार्ट अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहा है अतः सभी से जुड़ने की अपील की और प्रथम दस्तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा ने पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय से बात किया जिसमे राम मार्ट की प्रसंसा किया और कहा कि यह राम-मार्ट भारतवर्ष में एक अद्भुत रामार्ट है जो की सामान खरीदने पर डिस्काउंट तो होता ही है, पैसा जो रिटर्न होता है वह अद्भुत है इस पैसा रिटर्न पॉलिसी की प्रक्रिया को श्री सुलेख नाविक ने पूरे डिटेल के साथ विधायक विकास उपाध्याय को बताया जिससे विकास उपाध्याय जी ने लोगों को इस रामार्ट से जुड़कर अपने घर का जरूर का हर प्रकार का चीज खरीदें जैसे की टीवी प्लीज फ्रिज एसी कूलर पंखा सोना चांदी छड़ सीमेंट केंट आरो कपड़ा ई रिक्सा आदि सामान मिलने की जानकारी दिया और लोगो को जुड़ कर लाखो रूपया पैसा कमाने का बात बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राम-मार्ट के सभी लीडर और सभी आसपास के साथी लोगों ने साथ दिया और सफल बनाया! 👉👉👉👉👉👉👉👉 पता: शंकर नगर टीवी टावर के पास अनुपम नगर रामार्ट संपर्क कर सकते है 9753692210,
⌈
Read More