PDT Breaking
Sun. Apr 27th, 2025

April 2024

छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण संगठन के सभी विंग प्रदेश अध्यक्ष एवं कोर कमेटी की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न अध्यक्षता मनोज वर्मा स्वतंत्र ने किया

समाचार मुंबई महाराष्ट्र। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन भारत के राष्ट्रीय प्रभारी ( मीडिया सेल) छत्तीसगढ़ पत्रकार…

Read More

*प्रेस विज्ञप्ति* *रायपुर पुलिस* *दिनाक 23.04.24*  *वाट्सएप पर फर्जी आई.डी. व डीपी बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा नुकसान व धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*  *आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 419, 420 भादवि 66(सी) 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत की गई है कार्यवाही।*  *आरोपी को दीगर प्रांत झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार।*  *एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।*  *विवरण* इस प्रकार है कि प्रार्थी हिमांशु श्रीवास्तव पिता हरवंश श्रीवास्तव उम्र 39 वर्ष निवासी पार्थिव प्रोविज़न काॅलोनी सरोना, थाना डीडी नगर रायपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एसीबी इंडिया प्रा. लिमि. कम्पनी में कार्य करता है मोबाईल नम्बर 99555-18973 के धारक द्वारा इसके कम्पनी के डाॅयरेक्टर रूद्र सेन सिंधु का डीपी व फर्जी आई.डी. बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी किया गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर मोबाईल धारक के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना दौरान सायबर सेल से तथ्यात्मक जानकारी लिया जाकर आरोपी का पहचान होने पर आरोपी पतासाजी हेतु एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम तैयार कर झारखण्ड भेजा गया था जो विवेचना दौरान आरोपी अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड के कब्जे से इस्तेमाल किये गये मोबाईल फोन रियल-मी कम्पनी का एवं सिम नम्बर 99555-18973 जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत् सूचना देकर दिनांक 22.04.2024 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। -ः *गिरफ्तार आरोपी* :-01-अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड।

Read More

//प्रेस विज्ञप्ति// रायपुर पुलिस दिनांक 23.04.2024 *अन्य राज्य में बिक्री करने हेतु बनी महंगी शराब परिवहन करते ओम प्रथम दुबे गिरफ्तार* *थाना मौदहापारा रोड कबाडी चौक के पास आरोपी को पकड़ा गया अंग्रेजी शराब के साथ* *आरोपी के कब्जे से अलग-अलग ब्रांड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुंडई नियोस वाहन क्रमांक सी जी/04/एन आर/6239 को किया गया है जप्त।* *जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 6,50,000/- रूपये।* * आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 148/24 धारा 34(2), आबकारी एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर रायपुर पुलिस द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध विशेष अभियान *निजात* चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में लगातार चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 22.04.2024 को थाना मौदहापारा को सूचना प्राप्त हुई कि चारपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर से आ रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू द्वारा आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मौदहापारा के नेेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस टीम द्वारा वाहन को पकड़ने हेतु जयस्तंभ चौक में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को आता देख रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक वाहन को तेज गति से चलाते हुए के.के.रोड की ओर भागने लगा, कि पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा वाहन का पीछा कर दौड़ाकर घेराबंदी कर वाहन को के.के. रोड स्थित कबाडी चौक पास पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम ओम प्रथम दुबे निवासी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने/रखने के संबंध में ओम प्रथम दुबे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी ओमप्रथम दुबे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग ब्रान्ड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एन आर/6239 जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा मंे अपराध क्रमांक 148/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। *गिरफ्तार आरोपी – ओमप्रथम दुबे पिता पिता राजीव दुबे उम्र 21 साल निवासी मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।*

Read More

*प्रेस विज्ञप्ति* // रायपुर पुलिस // * *थाना तिल्दा नेवरा में महिला के साथ घर घुसकर डंडे से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार* * ⁠*आरोपी हिम्मत सिंह राजपूत पिता स्व. स्वर्गीय लखन सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम बछौर थाना सिमगा जिलाबलौदाबाजार* विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है की थाना तिल्दा नेवरा में दिनांक घटना 19/4/24 को आरोपी हिम्मत सिंह राजपूत पीड़िता के घर जबरन प्रवेश कर पुनौतीन बंजारे से मेरा अफेयर चल रहा है तुम लोग हम लोगों को शादी करने नहीं दे रहे हो बोलकर पीड़िता श्रीमती मोगरा बंजारे को हाथ में रखे डंडे से मां बहन की गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे डंडे से मारपीट किया तथा बी बचाव करने आए कुमारी अनामिका बंजारे को भी मारपीट किया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 213/24 धारा 452.294.323.506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी हिम्मत सिंह राजपूत को दिनांक 21/04/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Read More

प्रेस विज्ञप्ति करणी सेना ने चैत्र पूर्णिमा पर की खारुन गंगा महाआरती, श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ दिनांक 23 अप्रैल 2024 | मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा की संध्या पर महादेव घाट रायपुर में एक बार फिर करणी सेना एवं खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति ने समिति प्रमुख एवं करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में खारुन गंगा महाआरती संपूर्ण विधि विधान से की गई। बनारस की तर्ज पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा को होने वाली यह महाआरती निरंतर क्रम में 18वीं बार की गई। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस महाआरती में समस्त श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं भारत की सभी नदियों को स्वच्छ रखने की सौगंध ली। तत्पश्चात् प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा खारुन गंगा मैया की महाआरती वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। आरती के पश्चात् आगंतुक श्रद्धालुओं ने दीप दान किए एवं समस्त आगंतुकों को प्रसादी का वितरण किया गया। श्री तोमर द्वारा शुरु की गई खारुन गंगा महाआरती की यह परम्परा 18 महीनों की इस यात्रा में देश भर में प्रसिद्ध हो चुकी है साथ ही कई विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। श्री तोमर का यह कहना है कि यह आरती सनातनी हिन्दू बहनों भाइयों को एकजुट करने एवं सामान्य जनमानस में पर्यावरण की सफ़ाई के प्रति जागरुकता के प्रसार में महती भूमिका निभा रही है।

Read More

*निजात के तहत फरवरी से अब तक ताबड़तोड़ कार्यवाही में आबकारी में 2360 व्यक्ति व एनडीपीएस में 127 व्यक्ति गिरफ्तार। गैर जमानती मामलों में 314 व्यक्ति को जेल भेजे गए।* *787 व्यक्ति कोटपा एक्ट में और 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग में कार्यवाही हुई* रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है, जिसके तहत ताबड़तोड़ कार्यवाहिया हो रही हैं। अभियान के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा माह फरवरी से अब तक आबकारी में 2339 प्रकरण में 5,437 लीटर अवैध शराब जप्त हुआ। 2360 व्यक्ति गिरफ्तार (जिसमे से 187 गैर जमानती मामले में जेल भेजे गए)। बड़ी संख्या में गिरफ्तार व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करने वाले हैं। एनडीपीएस के 74 प्रकरण, 127 व्यक्ति गिरफ्तार (75 जेल भेजे गए), इसमें गांजा 612 किलो, एमएएमडी 4.3 ग्राम, हीरोइन 20 ग्राम, अफीम 161 ग्राम, टैबलेट 5,090, सीरप 50 नग जप्त हुआ हैं। इस वर्ष माह फरवरी से अब तक 787 व्यक्ति कोटपा एक्ट में, और 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग (185 एमवी एक्ट) में कार्यवाही हुई प्रत्येक पर दस हजार का फाइन हुआ है। 2023 में पूरे वर्ष में कोटपा में सिर्फ 30 व्यक्ति और ड्रंकन ड्राइविंग में 610 व्यक्ति पर कार्यवाही हुई थी।

Read More

**लोकसभा चुनाव के दौरान खरोरा से रायपुर तक भारी तगड़ा चेकिंग *** प्रथम दस्तक न्यूज चैनल के रिपोर्टर दुर्गेश वर्मा ने बात किया और चेकिंग कर रहे अधिकारी को कुछ आवश्यक जानकारी दिया, जिसमे ड्यूटी में तैनात अधिकारी मौजूद रहे, उप अभियंता विकास वर्मा आरक्षक टेकराम साहू ग्राम कोटवार टॉप राम देवांगन पुष्पराज चौहान एवं कैमरामैन छोटू जगत सारा गांव चेकिंग पॉइंट थाना खरोरा जिला रायपुर

Read More

//प्रेस विज्ञप्ति// रायपुर पुलिस दिनांक 22.04.2024 *देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ 03 आरोपी एवं विधि से संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 05 गिरफ्तार* विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 22.04.2024 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत राजीव आवास गेट के सामने बीआरटी बस स्टैंड डीकेएस अस्पताल के पीछे कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने हाथ में कट्टा लेकर आने-जाने वाले आम नागरिकों को भयभीत किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपियों को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट एवं थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियो को चिन्हांकित कर 03 आरोपियो एवं विधि से संघर्षरत 02 बालक को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया। जिस पर सभी पांचो को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त* कर उनके विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 156/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। *गिरफ्तार -* *01. फहीम खान पिता नईम खान उम्र 24 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पीछे भोंदू का बाड़ा मौदहापारा रायपुर।* *02. बादल पांदरे पिता मानसिंह पांदरे उम्र 24 वर्ष पता शास्त्री बाजार बांसटाल धोबी गली थाना गोलबाजार जिला रायपुर।* *03. वसीम खान पिता वकील खान उम्र 26 वर्ष पता ब्लाक ग्राउण्ड फ्लोर राजीव आवास थाना गोलबाजार जिला रायपुर।* *04 विधि से संघर्षरत 02 बालक।* *कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी गोलबाजार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि संतोष सिंह, प्रआर अनुप मिश्रा थाना गोलबाजार से सउनि. राजेन्द्र धनगर तथा आर. शिवकुमार चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Read More

IHRCCO राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल, प्रधान संपादक,एवं समाजसेवी मनोज वर्मा (स्वतंत्र ) मुंबई से मतदान करने आयेंगे छत्तीसगढ़। समाचार मुंबई। , अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन भारत,प्रधान संपादक, छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मान. मनोज वर्मा (स्वतंत्र) अपने मताधिकार का प्रयोग करने हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपना मतदान कर अपने सांसद का चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे। श्री स्वतंत्र जी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा की इस बार छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर 6 मई 5::45 को मुंबई से रवाना होंगे।और 8 बजे रात्रि रायपुर पहुचेंगे वहा माना में संगठन के सदस्यों द्वारा स्वागत करने की भी तैयारी किया गया है इस पर स्वतंत्र जी ने बताया की 7 को मतदान करने के बाद मोवा स्थित कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे फिर उसके बाद 8 मई को कई मंत्रियों से कोर कमेटी के साथ मिलेंगे और 9 मई को जांजगीर चांपा जिले में रहेंगे । जांजगीर चांपा जिले में कई जगह कार्यक्रम में शामिल होकर 10 मई को मुंबई वापस लौटने की संभावना है । स्वतंत्र जी ने बताया की 12 मई को मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होना है इसलिए जल्दी वापस मुंबई आना होगा। श्री स्वतंत्र ने बताया की संगठन की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरे देश भर में चुनाव के बाद किया जाना है उसकी तैयारियों में व्यस्तता के कारण अभी दौरा कार्यक्रम लोक सभा चुनाव तक निरस्त किया गया है।

Read More

प्रेस विज्ञप्ति थाना उरला, ज़िला रायपुर दिनांक-21/04/2024 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन लाल पटले के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा के पर्यवेक्षण में *निजात* अभियान के तहत अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना उरला से आरोपी कालिया राउत पिता घनश्याम राउत उम्र 33 साल साकिन बजरंग नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर से 34 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Read More

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*