PDT Breaking
Sun. Apr 27th, 2025

April 7, 2024

छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक /अध्यक्ष मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र) ने चंद्र शेखर जी को समिति का प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) नियुक्त किया। समाचार रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष मनोज वर्मा जी (स्वतंत्र) ने चंद्र शेखर को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति संगठन के C. E. O. मिथलेश वर्मा (एम. डी.) श्रीमती भामा साहू जी संगठन के कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा,कानूनी सलाहकार श्रीमती वर्षा जैन,की अनुशंसा पर किया गया जी के नियुक्त किए जाने पर डिजिटल मीडिया सेल के साथ साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी, श्री मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र ) ने कहा की चंद्र शेखर जी जी मूलतः उड़ीसा से है उन्होंने रायपुर में एक अलग पहचान बनाई है और कामयाब भी हुए है चंद्र शेखर जी शांत स्वभाव के है और अपने कामंको बड़ी ही गंभीरता से करते है उन्होंने डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काफी पकड़ बनाई है उनके इस कार्य को देखते और बहुत कम समय में पत्रकारिता में अपना एक अलग पहचान बना चुके है इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले चंद्र शेखर जी को (डिजिटल मीडिया सेल) का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर संगठन के साथ साथ प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों ने संगठन के (चेयरमैन) त्रिलोचन सिंह सलूजा, (सी ई ओ ) मिथलेश कुमार वर्मा, (एम. डी.) श्रीमती भामा साहू, (प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग) श्रीमती भगवती शर्मा (युवा विंग प्रदेशाध्यक्ष) राज साहू कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा, (कानूनी सलाहकार) श्रीमती वर्षा जैन,श्रीमती (प्रदेश सह प्रभारी) रूपेश कश्यप रंजना सिंह चौहान जिला महासचिव( महिला सेल) ,सुनील कुमार साहू प्रदेशाध्यक्ष (प्रिंट मीडिया,) रविंद्र देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष ( युवा विंग) देवनाथ वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,एवं संगठन एवं राजू कुमार सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष जनरल कमेटी जांजगीर, प्रदेश भर से चंद्र शेखर जी को प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) बनाएं जाने पर सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

Read More

● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 अंतराज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार ● बलौदाबाजार से भाटापारा जाने वाली सड़क मार्ग में पटपर चौंक में नाकाबंदी कर एंबुलेंस वाहन के माध्यम से गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को दबोचा गया ● आरोपियों से 2 करोड़ 25 लाख 60 हज़ार रूपये कीमत मूल्य का 752 किलोग्राम (07 क्विंटल 52 किलोग्राम) अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त ● आरोपियों से नगद 50 हज़ार रुपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त एम्बुलेंस वाहन भी किया गया जप्त ● आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था आरोपियों के नाम 1. सागर चौहान पिता जयप्रकाश चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी चन्द्रनगर वार्ड न. 11 हनुमान मंदिर के पीछे कोहका थाना कुम्हारी ज़िला दुर्ग 2. ⁠वकील कुमार गौतम पिता राजेंद्र गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी धनावर थाना लालगंज ज़िला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश

Read More

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*