PDT Breaking
Sun. Apr 27th, 2025

April 9, 2024

छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक /अध्यक्ष मनोज वर्मा जी (स्वतंत्र) ने लक्ष्मी नारायण ध्रुव जी को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति का प्रिंट मीडिया सेल (भाटापारा ) नियुक्त अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया गया। समाचार रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष मनोज वर्मा जी (स्वतंत्र) को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष जनरल कमेटी प्रकाश बहपकड़िया जी एवं डिप्टी चेयरमैन देवनाथ वर्मा जी की अनुशंसा पर मान . मनोज वर्मा जी (स्वतंत्र) ने भाटापारा दतरेंगी निवासी लक्ष्मी नारायण ध्रुव को प्रिंट मीडिया सेल का भाटापारा अध्यक्ष नियुक्त किया । ध्रुव जी के ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त कार्य को और उनके व्यवहार को देखकर इनकी नियुक्ति किया गया है बता दें की श्री ध्रुव जी के ऊपर श्री स्वतंत्र जी के साथ साथ संगठन के सभी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है इनकी नियुक्ति किए जाने पर मीडिया सेल के साथ साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी, श्री मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र ) ने कहा की उनके कार्यक्षेत्रो में ध्रुव जी के संगठनात्मक शैली को देखते हुए इस पद पर नियुक्ति किया गया है और ये अपने कामों को बड़ी ही गंभीरता से करते है इतनी कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी से काम करेंगे ऐसा संगठन विश्वाश करता है। संगठन के संस्थापक स्वतंत्र जी एवं संगठन के साथ साथ प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों में संगठन के (चेयरमैन) त्रिलोचन सिंह सलूजा, (सी ई ओ ) मिथलेश कुमार वर्मा, (एम. डी.) श्रीमती भामा साहू, (प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग) श्रीमती भगवती शर्मा (युवा विंग प्रदेशाध्यक्ष) राज साहू कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा, (कानूनी सलाहकार) श्रीमती वर्षा जैन,श्रीमती (प्रदेश सह प्रभारी) रूपेश कश्यप रंजना सिंह चौहान जिला महासचिव( महिला सेल) ,सुनील कुमार साहू प्रदेशाध्यक्ष (प्रिंट मीडिया,) रविंद्र देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष ( युवा विंग) देवनाथ वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,एवं संगठन एवं राजू कुमार सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष जनरल कमेटी जांजगीर, प्रदेश भर से चंद्र शेखर जी को प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) दुर्गेश वर्मा (डिप्टी चेयरमैन) बनाएं जाने पर सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

Read More

छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक /अध्यक्ष मनोज वर्मा (स्वतंत्र) ने दीपक केसरवानी को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति का वेब पोर्टल मीडिया सेल (प्रदेशाध्यक्ष ) नियुक्त किया। समाचार रायपुर छत्तीसगढ़ /छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनोज वर्मा (स्वतंत्र) को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर भामा साहू एवं प्रदेशाध्यक्ष जनरल कमेटी प्रकाश बहपकड़िया की अनुशंसा पर मनोज वर्मा (स्वतंत्र) ने भाटापारा निवासी दीपक केसरवानी जी को वेब पोर्टल मीडिया सेल का प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया । दीपक केसरवानी जी की एक्टिविटी को देखकर इनकी नियुक्ति किया गया है बता दें की दीपक केसरवानी के ऊपर श्री स्वतंत्र के साथ साथ संगठन के सभी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है इनकी नियुक्ति किए जाने पर मीडिया सेल के साथ साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी, श्री मनोज वर्मा ( स्वतंत्र ) ने कहा की कार्यक्षेत्रो केसरवानी के संगठनात्मक शैली को देखते हुए इस पद पर नियुक्ति किया गया है और ये अपने कामों को बड़ी ही गंभीरता से करते है इतनी कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी से काम करेंगे ऐसा संगठन विश्वाश करता है। संगठन के संस्थापक स्वतंत्र एवं संगठन के साथ साथ प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों में संगठन के (चेयरमैन) त्रिलोचन सिंह सलूजा,( डिप्टी चेयरमैन दुर्गेश वर्मा देवनाथ (सी ई ओ ) मिथलेश कुमार वर्मा, (एम. डी.) भामा साहू, (प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग) भगवती शर्मा (युवा विंग प्रदेशाध्यक्ष) राज साहू कोषाध्यक्ष पार्वती वर्मा, (कानूनी सलाहकार) वर्षा जैन,श्रीमती (प्रदेश सह प्रभारी) रूपेश कश्यप रंजना सिंह चौहान जिला महासचिव( महिला सेल) ,सुनील कुमार साहू प्रदेशाध्यक्ष (प्रिंट मीडिया,) रविंद्र देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष ( युवा विंग) देवनाथ वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,एवं संगठन एवं राजू कुमार सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष जनरल कमेटी जांजगीर, प्रदेश भर से चंद्र शेखर को प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) बनाएं जाने पर सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

Read More

डोंगरगढ़ का बम्लेश्वरी मंदिर रहस्य से भरा हुआ है,जानिए इतिहास और इसकी महत्ता छत्तीसगढ़ :- ये मंदिर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ के पहाड़ों में विराजमान मां बम्लेश्वरी माता का अगर इतिहास के बारे में इतिहास कारो वा मन्दिर के पुजारियों का कहना हैं की 2200वर्ष पुराना हैं मन्दिर का इतिहास। डोंगरगढ़ शहर पहले कामावती नगरी के नाम से जाना जाता राजा कामसेन अपने तपोबल से मां बगलामुखी को प्रसन्न कर पहाड़ों में विराज मान होने की विनती की और मां बगलामुखी मां बम्लेश्वरी के स्वरूप में भक्तों के कल्याण हेतु पहाड़ों पर विराज मान हो गई । अत्यधिक जंगल एवम् दुर्गम रास्ता होने के कारण भक्तों को दर्शन लाभ प्राप्त ना होते देख राजा कामसेन दुखी हो पुनः मां से विनती करते हुए पहाड़ों के नीचे विराजमान होने के लिए आग्रह किया। मां बम्लेश्वरी राजा कामसेन की भक्ति और प्रजा के प्रति चिन्ता को देख प्रसन्न हो पहाड़ों से नीचे छोटी मां बम्लेश्वरी एवम् मंझली मां रणचंडी के स्वरूप में जागृत अवस्था में विराजमान हुई। लोगों का ऐसा मानना हैं की जो भक्त उपर पहाड़ों में स्थित मां बम्लेश्वरी माता के दर्शन नही कर पाते वह भक्त छोटी मां बम्लेश्वरी वा मंझली मां रणचंडी माता के दर्शन कर लाभ प्राप्त करते हैं। पहाड़ों में विराजमान मां बड़ी बम्लेश्वरी अपने दो बहनों के साथ कामावती नगरी जिसे आज डोंगरगढ़ के नाम से जाना जाता है । आज भी जागृत अवस्था में सभी भक्तों के कल्याण करते आ रही हैं। जिसका प्रमाण मां के दरबार में दिन बा दिन भक्तों की भीड़ से पता चलता है। वही दूसरी ओर कुछ इतिहासकारों का यह भी कहना है की मां बम्लेश्वरी का इतिहास उज्जैन से भी जुड़ा हुआ हैं । राजा विक्रमादित्य भी यहां पहले शासक रह चुके हैं राजा विक्रमादित्य भी मां बगलामुखी के बड़े उपासक रहे हैं। मां के दरबार में सच्चे मन से जो भी मांगा है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं। यही कारण हैं की देश विदेश से भी लोग डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन को आते हैं। लोगो का कहना हैं की जिन्हे बच्चें नही होते या जिनके जीवन में कोई भी परेशानी आती हैं तो लोग पूरे सच्चे मन से माता के दरबार में मन्नते मांगते हैं वो पूरी होती हैं । अलग अलग लोग अलग अलग आस्था हैं कुछ लोग मन्नते पूरी होने पर अपने निवास स्थान से पैदल चल कर मां के दर्शन को आते हैं तो कई लोग घुटनों के बल से ऊपर पहाड़ों में विराजमान मां के दर्शन हेतु जाते हैं । तो कई लोग जस गीत गाते बाजे गाजे के साथ आते हैं लोगों का मानना हैं की सच्चे मन से मां से मांगो तो सारी इच्छाएं पूरी होती है। कुछ लोग अपनी मनोकामना पूरी होने पर ज्योति कलश की स्थापना भी करवाते हैं।धर्म नगरी डोंगरगढ़ में प्रत्येक वर्ष चैत्र और क्वार नवरात्र का पर्व मनाया जाता हैं । दोनों नवरात्र में मां के दरबार में ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाता है। नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के द्वारा दर्शनर्थियों को माता के दर्शन एवम् प्रज्वलित ज्योति कलश के दर्शन करने सुरक्षित उड़नखटोला की व्यवस्था , दर्शनार्थियों के लिए एयर कंडीशन युक्त वेटिंग हॉल की व्यवस्था एवम् सीढ़ियों से दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए जगह जगह पर ठंडे पानी एवम् आराम करने के लिए व्यवस्था की गई है। पूरे मन्दिर परिसर में ऊपर पहाड़ से लेकर नीचे तक सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टी वी कैमरा लगा रखे हैं। नवरात्र के दौरान दर्शनर्थियो की मदद करने ट्रस्ट मंडल जगह जगह पर अपने कर्मचारी तैनात रखते हैं। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई तकलीफ़ ना हो माता के दर्शन में आए दर्शनर्थियो के स्वास्थ की सुरक्षा में दवाईयां इत्यादि उपलब्ध कराते हैं। नवरात्री पर्व पर डोंगरगढ़ में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के मनोरंजन खान पान के लिए मेला का भी आयोजन किया जाता हैं । जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, कपड़े, खाने पीने की सामग्री , मिनाबाजार इत्यादि होता हैं। इस नवरात्र पर्व में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी प्रशासनिक तंत्र द्वारा कराएंगे मेला का आयोजन प्रशासन की रहती हैं अहम भूमिका कलेक्टर के साथ आला विभागीय अधिकारियों द्वारा दर्शनर्थियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने रूपरेखा तैयार कर विभागीय स्टॉल के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराते हैं। पुलिस प्रशासन भी पीछे नहीं भीड़ को नियंत्रित करना क्राइम ना हो दर्शनर्थियो के मदद के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहते हैं। जिससे मेला शान्ति पूर्वक मनाया जाता हैं। मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा इस वर्ष नवरात्रि पर्व में 8 500 ज्योति कलश ऊपर पहाड़ों में विराजमान मां बमलेश्वरी के दरबार में एवं 900 ज्योति कलश नीचे मां बमलेश्वरी माता के दरबार में 61 ज्योति कलश शीतला माता के दरबार में प्रज्वलित हुई है। जिनमें से 10 से 11 ज्योति कलश विदेश जैसे ऑस्ट्रेलिया यू एस ए से प्रज्वलित की गई है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव , बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह , अधिकारीयो ने भी मां के दरबार में की हैं ज्योति कलश प्रज्वलित कराए हैं अपनी एवम् प्रदेश की मंगलकामना के लिए। इस नवरात्र एकम को मां बमलेश्वरी को मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति द्वारा सोने का मुकुट चढ़ाया जा रहा है जिसकी लागत मूल्य अभी उपलब्ध ना होने के कारण बता नही सकते। भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को तकलीफ ना हो इसके लिए ट्रस्ट मंडल ने 24 – 24 फीट के दो पंखे लगा रखे हैं। रास्तों में ठंडा पानी की व्यवस्था श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था स्वास्थ्य की दृष्टि से दवाइयां उपलब्ध करवाना उत्तम भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था रोपवे मे भीड़ की दृष्टि से एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है।

Read More

नवा रायपुर के पीएचक्यू सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी 14वी बटालियन के आरक्षक राकेश यादव से सुबह की ड्यूटी पश्चात अपने बैरक के पास कुछ राउंड्स की एक्सीडेंटल फायर होने की सूचना है। जवान जौनपुर यूपी का रहने वाला है। मामला राखी थाने का है और सुबह 9.30 की घटना है।गोली चलने का कारण अज्ञात है और गोली चलने पर कोई हताहत नहीं हुआ है। आरक्षक से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।

Read More

प्रेस विज्ञप्ति रायपुर पुलिस दिनांक 09.04.2024 * भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोटर सायकल वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर सुनील साहू गिरफ्तार* * थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।* * आरोपी को चोरी के वाहन के साथ रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।* * आरोपी के कब्जे से चोरी गये मो.सा. वाहन जुमला कीमती 85,000 हजार रूपये किया गया है जप्त।* * आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 245/24 धारा 379 भादवि. के तहत पंजीबद्ध है अपराध।* विवरणः- चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2024 को प्रार्थी रामनारायण साहू पिता अशोक साहू पता ग्राम सेरीखेड़ी रायपुर ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 15.03.2024 को अपनी बजाज सिटी मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 04 पी.एन. 3565 को कटोरा तालाब स्थित शराब दुकान के पास खड़ी कर शराब दुकान गया था। वापस आकर देखा तो किसी अज्ञात चोर के द्वारा इसके मोटर सायकल वाहन कीमती करीबन 85,000/- रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 245/24 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सुनील साहू पिता राजू साहू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल वाहन, जुमला कीमती करीबन 85,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। *गिरफ्तार आरोपी – सुनील साहू पिता राजू साहू उम्र 25 साल पता डी/12, गली नंबर बी फस्ट क्रास, मांगड़ी रोड, बैंगलोर नाथ, कर्नाटक। हाल पता चोपड़ा का मकान मौलीपारा, तेलीबांधा रायपुर।*

Read More

//प्रेस विज्ञप्ति// रायुपर पुलिस दिनांक 08.04.2024\ *ऑनलाईन सट्टा संचालित करता आरोपी कमल खटवानी गिरफ्तार* विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 07.04.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करना पाया गया। सट्टा संचालन के संबंध में कमल खटवानी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा संचालन हेतु अलग-अलग मोबाईल नम्बर एवं आई.डी. प्रदाय किया गया है। पंकज उर्फ राहुल द्वारा गोवा, पूणे एवं मुम्बई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालन का कार्य कराया जाता है। जिस पर आरोपी कमल खटवानी को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 150/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी पंकज उर्फ राहुल फरार है साथ ही आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। *गिरफ्तार आरोपी – कमल खटवानी पिता स्व. कन्हैयालाल खटवानी उम्र 40 साल निवासी सनमति नगर फाफाडीह गली नं. 04 थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।*

Read More

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*