PDT Breaking
Sun. Apr 27th, 2025

April 8, 2024

रायपुर : विधानसभा थाना म छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना करिस छत्तीसगढ़िया के सहयोग :- नरदहा कालोनी मे बिहारी मन छत्तीसगढ़िया भाई बहिनी मन संग जम के मारपीट करे गे रिहिसे ,मामला म कड़ा से कड़ा कार्यवाही करे बर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जोरदार दबाव बनाइस si साहब के द्वारा जबर कार्यवाही के आश्वासन दे गिस जेमा छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र वर्मा धीरेन्द्र साहू लक्की वर्मा कंचन मानिकपुरी मोनी कठोतरे तमेश्वर साहू गोपाल वर्मा गोपी साहू अउ सबो सेनानी भाई

Read More

*IHRCCO भारत के राष्ट्रीय प्रभारी, मीडिया सेल मान.मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र )11 अप्रैल को छत्तीसगढ दौरे पर रहेंगे कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल* समाचार नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन भारत के राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल माननीय मनोज वर्मा जी (स्वतंत्र ) तीन दिवसीय अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर 11 अप्रैल को आ रहे है मिली सूत्रों के अनुसार श्री (स्वतंत्र) अपने कार्यों को लेकर पूरे देश भर में दौरा कर रहे है श्री स्वतंत्र जी को जब से IHRCCO भारत के राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल की जिम्मेदारी मिली है तभी से भारत के सभी राज्यों में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी तपस्या एवं मेहनत करने में लग गए है बता दें श्री स्वतंत्र जी इस समय महाराष्ट्र के कई जिलों का दौरा कर संगठन को मजबुत करने पर जोर दे रहे है और नियुक्तियां के पहले सदस्यता अभियान चला रहे है इसी कड़ी में 11 अप्रैल को मुंबई से छत्तीसगढ़ अपने 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे है इन 3 दिनों में श्री स्वतंत्र जी रायपुर के साथ साथ कई जिलों का दौरा भी करेंगे , साथ ही साथ 11 अप्रैल को माता कुंती देवी माडिया हाउस मोवा कार्यालय में छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अहम मुद्दों पर चर्चा कर सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे । उसके बाद 12 अप्रैल से कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे , जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मानपुर मोहला एवं कांकेर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।

Read More

छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक /अध्यक्ष मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र) ने दुर्जन प्रसाद वर्मा (दुर्गेश) और देवनाथ वर्मा जी को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति का डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया। समाचार रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष मनोज वर्मा जी ने(स्वतंत्र) ने दुर्जन प्रसाद वर्मा (दुर्गेश) एवं देवनाथ वर्मा (भाटापारा दतरेंगी) को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती भामा साहू जी एवं प्रदेशाध्यक्ष जनरल कमेटी प्रकाश बहपकड़िया जी की अनुशंसा पर डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति पर संगठन के C. E. O. मिथलेश वर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा,कानूनी सलाहकार श्रीमती वर्षा जैन,की अनुशंसा पर किया गया है दोनो एक्टिव सदस्यों को नियुक्त किए जाने पर मीडिया सेल के साथ साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी, श्री मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र ) ने कहा की दुर्जन जी एवं देवनाथ जी ने अपने अपने कार्यक्षेत्रों में एक अलग पहचान बनाई है और कामयाब भी हुए दुर्गेश जी एवं देवनाथ जी को उनके सरल स्वभाव एवं संगठनात्मक शैली को देखते हुए दोनो की इस पद पर नियुक्ति किया गया है और ये दोनो ही अपने कामों को बड़ी ही गंभीरता से करते है इतनी कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दोनो पाधिकारियों को बड़ी जिमेदारी से काम करेंगे ऐसा संगठन विश्वाश करता है। संगठन के संस्थापक स्वतंत्र जी एवं संगठन के साथ साथ प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों में संगठन के (चेयरमैन) त्रिलोचन सिंह सलूजा, (सी ई ओ ) मिथलेश कुमार वर्मा, (एम. डी.) श्रीमती भामा साहू, (प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग) श्रीमती भगवती शर्मा (युवा विंग प्रदेशाध्यक्ष) राज साहू कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा, (कानूनी सलाहकार) श्रीमती वर्षा जैन,श्रीमती (प्रदेश सह प्रभारी) रूपेश कश्यप रंजना सिंह चौहान जिला महासचिव( महिला सेल) ,सुनील कुमार साहू प्रदेशाध्यक्ष (प्रिंट मीडिया,) रविंद्र देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष ( युवा विंग) देवनाथ वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,एवं संगठन एवं राजू कुमार सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष जनरल कमेटी जांजगीर, प्रदेश भर से चंद्र शेखर जी को प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) बनाएं जाने पर सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

Read More

छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक /अध्यक्ष मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र) ने दुर्जन प्रसाद वर्मा (दुर्गेश) और देवनाथ वर्मा जी को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति का डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया। समाचार रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष मनोज वर्मा जी ने(स्वतंत्र) ने दुर्जन प्रसाद वर्मा (दुर्गेश) एवं देवनाथ वर्मा (भाटापारा दतरेंगी) को छत्तीसगढ़ पत्रकार जनकल्याण समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती भामा साहू जी एवं प्रदेशाध्यक्ष जनरल कमेटी प्रकाश बहपकड़िया जी की अनुशंसा पर डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति पर संगठन के C. E. O. मिथलेश वर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा,कानूनी सलाहकार श्रीमती वर्षा जैन,की अनुशंसा पर किया गया है दोनो एक्टिव सदस्यों को नियुक्त किए जाने पर मीडिया सेल के साथ साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी, श्री मनोज वर्मा जी( स्वतंत्र ) ने कहा की दुर्जन जी एवं देवनाथ जी ने अपने अपने कार्यक्षेत्रों में एक अलग पहचान बनाई है और कामयाब भी हुए दुर्गेश जी एवं देवनाथ जी को उनके सरल स्वभाव एवं संगठनात्मक शैली को देखते हुए दोनो की इस पद पर नियुक्ति किया गया है और ये दोनो ही अपने कामों को बड़ी ही गंभीरता से करते है इतनी कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दोनो पाधिकारियों को बड़ी जिमेदारी से काम करेंगे ऐसा संगठन विश्वाश करता है। संगठन के संस्थापक स्वतंत्र जी एवं संगठन के साथ साथ प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों में संगठन के (चेयरमैन) त्रिलोचन सिंह सलूजा, (सी ई ओ ) मिथलेश कुमार वर्मा, (एम. डी.) श्रीमती भामा साहू, (प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग) श्रीमती भगवती शर्मा (युवा विंग प्रदेशाध्यक्ष) राज साहू कोषाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वर्मा, (कानूनी सलाहकार) श्रीमती वर्षा जैन,श्रीमती (प्रदेश सह प्रभारी) रूपेश कश्यप रंजना सिंह चौहान जिला महासचिव( महिला सेल) ,सुनील कुमार साहू प्रदेशाध्यक्ष (प्रिंट मीडिया,) रविंद्र देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष ( युवा विंग) देवनाथ वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,एवं संगठन एवं राजू कुमार सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष जनरल कमेटी जांजगीर, प्रदेश भर से चंद्र शेखर जी को प्रदेशाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया सेल ) बनाएं जाने पर सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

Read More

कार्यक्रम में रायपुर जिला संयोजक श्री भुवन लाल साहू, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री हितेंद्र तिवारी, श्री ऋषि राज पीठवा श्री विनोद प्रधान, छत्तीसगढ़ पत्रकार जन कल्याण समिति की लीगल एडवाइजर वर्षा जैन भी उपस्थित रहीं भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ट का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आदितोरियम में संपन्न हुआ। उक्त सम्मेलन में बिलासपुर, कांकेर ,दुर्ग इत्यादि प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों से अधिवक्ता उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव , राष्ट्रीय संगठन महा मंत्री श्री पवन साय एवम भा ज पा विधि प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जय प्रकाश चंद्रवंशी जी ने लोकसभा चुनाव संबंधी मार्गदर्शन दिया. इस सम्मेलन मे लगभग 1000 अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशियों को हो सकने वाली कठिनाइयों एवम विधि संबंधित प्रक्रिया की जानकारी दी गयी हितेंद्र तिवारी बृजेश पांडे मौजूद रहे रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं, पहले चरण का मतदान भी बेहद करीब है। ऐसे में पार्टियों में दस-बदल का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि आज हुए विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन में 200 अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया है। BJP के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश ,उपमुख्यमंत्री और कानून मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया था। भाजपा में शामिल हुए विधि प्रकोष्ठ के प्रत्येक सदस्य चुनाव के दौरान विपक्ष के हर बयान और हरकतों पर नजर रखेंगे। वहीं, विधि अनुरूप एक्शन लेंगे और जवाब भी देंगे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: j;hw-remosaic: 0;touch: (-1.0, -1.0);modeInfo: ;sceneMode: Night;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 181.4656;hist255: 0.0;hist252~255:…

Read More

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*