PDT Breaking
Sun. Apr 27th, 2025

*बलौदाबाजार प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन, नरेश गन शानी को दिया कमान*

मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार,

बलौदा बाजार प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज दिनांक 24 अप्रैल को प्रेस क्लब के कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नरेश गन शानी ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर पत्रकारों को दायित्व सौंपा गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए यह गठन ऐतिहासिक माना जा रहा है।

घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

अध्यक्ष: नरेश गनशानी

उपाध्यक्ष: निशान्त श्रीवास्तव एवं दिलीप माहेश्वरी

सचिव: दलजीत सिंह चावला

सह सचिव: विजय शंकर तिवारी एवं प्रीतलाल कुर्रे

कोषाध्यक्ष: राजेश्वर गिरी

कार्यकारिणी सदस्य: देवेश साहू, आभाष शर्मा, चतुर मूर्ति वर्मा, लखेस बघेल, लंकेश्वर बघेल, श्रवण ध्रुव, मिथलेश वर्मा

संरक्षक मंडल:

पुरुषोत्तम नत्थानी

एस. एन. पाध्ये

विद्याधर तिवारी

सलाहकार समिति:

संजय श्रीवास

उमेश बाजपेई

राघवेंद्र सिंह

सुदेश साहू

देवेंद्र साहू

कार्यकारिणी के गठन के पश्चात अध्यक्ष नरेश गनशानी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “बलौदा बाजार में वर्षों से पत्रकारों के बीच एकजुटता की कमी थी, जिससे हम स्थानीय समस्याओं को व्यापक रूप से उठाने में विफल रहे। लेकिन अब प्रेस क्लब के गठन के साथ हम सभी पत्रकार एक मंच पर आ चुके हैं। चाहे समस्याएं सामाजिक हों, राजनीतिक हों या विभागीय, हम हर मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों का मुख्य दायित्व समाज के प्रति होता है और प्रेस क्लब का हर सदस्य इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सत्य और न्याय की पत्रकारिता को ही प्राथमिकता दी जाएगी और क्लब का हर सदस्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु कार्य करेगा।

संकल्प का ऐलान: बैठक के अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे सत्य, निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ अपनी पत्रकारिता को अंजाम देंगे और अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में एक सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक और नए कार्यकारिणी गठन को लेकर पूरे पत्रकारिता जगत में उत्साह की लहर है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि प्रेस क्लब का यह नया रूप बलौदा बाजार की आवाज को और अधिक प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करेगा।

मनोज वर्मा (स्वतंत्र)

राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल

प्रथम 10तक न्यूज चैनल एवं पोर्टल 8689975743

By प्रथम10तक NEWS

यह वेब न्यूज़ पोर्टल "www.Pratham10taknews.in" प्रोपराइटरशिप फर्म मनोज वर्मा के अधीन संचालित हो रहा है। इस वेब न्यूज़ पोर्टल के मालिक व संपादक मनोज वर्मा (प्रथम 10तक न्यूज) प्रबंधक - चंद्रशेखर मेहेर हैं। जो कि विगत 20 वर्षों से अधिक समय तक वे मीडिया - प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, में अपनी सेवाएं दिए हैं। सन 2003 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं अधीन मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ पंचायत टुडे न्यूज़ का प्रकाशन कर रहे हैं साथ ही इस वेब न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न समाचारों का प्रकाशन कर बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं और यह कार्य आगामी दिनों में भी सभी के आशीर्वाद से जारी रहेगा ऐसा उम्मीद है। Disclaimer : किसी भी तरह के समाचार, विज्ञापन, सूचना आदि के प्रकाशन पर यदि वाद विवाद उत्पन्न होता है इस हेतु रायपुर न्यायालय में ही वाद, विवाद को निपटाया जाएगा साथ ही किसी भी इनफार्मेशन, समाचार इत्यादि के प्रकाशन पर यदि किसी को आपत्ति होती है तो वे सर्व प्रथम संपादक से बात कर मामले का निष्पादन करने का प्रयास करेंगे। संपर्क 8689975743, ऑफिस 9589922622

Related Post

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*