समाचार बलौदा बाजार
प्रथम 10तक न्यूज एवं पोर्टल
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि विगत दिनों श्री सीमेंट के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा भरवाडीह,सेमरडीह, खपराडीह, करही चंडी आदि गांवों के किसानों से उनकी पैतृक जमीनों को धोखा दे कर ,उन्हें बेवकूफ बना कर,झूठे लालच देकर , उनके बच्चों को रोजगार देने, पर्याप्त मुआवजा देने का झूठा आश्वासन देकर औने पौने दाम पर आनन फानन में उनकी पैतृक जमीनों को हड़प लिया गया l प्रभावित गांवों के किसानों और शिक्षित बेरोजगारों को आज भी क्षेत्र में मुआवजा एवं रोजगार के लिए भटकते देखा जा सकता है l
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह से ये इस क्षेत्र के किसानों को धोखा देकर अपनी कंपनी खड़ा कर लिया है अब वे लोग पथरचूआ, मुसुवाडीह क्षेत्र के किसानों को धोखा देने के लिए क्षेत्र के कुछ भ्रष्ट लोगों को लालच देकर, झूठे आश्वासन देकर अंचल के जमीनों को माइंस के नाम पर हड़पने को तैयार बैठे हैं जो क्षेत्र की किसानों के लिए गंभीर समस्या है l
श्री वर्मा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा कि वे ध्यान रखें कि अब भविष्य में किसी भी किसानों की जमीन हड़पने,मजदुर साथियों का शोषण करने, किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा चाहे इसके लिए हमें लाठी डंडे खाने पड़े,जेल जाने पड़े, या सड़क की लड़ाई लड़ने पड़े इसके लिए हम मजदुर साथियों के साथ चट्टान की तरह कल होने वाली जन सुनवाई का खुलकर विरोध करने को तैयार हैं और कंपनी प्रबंधन यह भी ध्यान रखे कि अब आपके गंदे मंसूबे ,किसानों , मजदूरोंऔर शिक्षित बेरोजगारों को धोखा देने वाले किसी भी योजनाओं को सफल नहीं होने दिया जाएगा l इस अवसर पर प्रेमलाल ध्रुव,सुनील साहू, भरत वर्मा,शिवलाल ध्रुव, अंजू वर्मा, गया राम यादव,धनेश्वरी वर्मा, चंद्र कुमार देवकर,प्रवीण कुर्रे एवं जिला कार्यकारणी के सदस्य गण उपस्थित होकर इस प्रायोजित जन सुनवाई का घोर विरोध दर्ज करेंगे l
प्रेषक
के के वर्मा
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता मजदुर ट्रेड यूनियन काउंसिल बलौदा बाजार
मनोज वर्मा (स्वतंत्र)
प्रधान संपादक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
( मीडिया सेल) IHRCCO INDIA
8689975743