PDT Breaking
Thu. May 15th, 2025

भारतीय जनता मजदुर ट्रेड यूनियन काउंसिल के नव नियुक्त बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष के के वर्मा ने कहा गरीबों की जमीन को हड़प कर किसानों को धोखा दे रहा श्री सीमेंट प्रबंधन पथरचूआ , मुसुवाडीह में कल होने वाले श्री सीमेंट द्वारा आयोजित जन सुनवाई के संदर्भ में कहा हैl

समाचार बलौदा बाजार
प्रथम 10तक न्यूज एवं पोर्टल

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि विगत दिनों श्री सीमेंट के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा भरवाडीह,सेमरडीह, खपराडीह, करही चंडी आदि गांवों के किसानों से उनकी पैतृक जमीनों को धोखा दे कर ,उन्हें बेवकूफ बना कर,झूठे लालच देकर , उनके बच्चों को रोजगार देने, पर्याप्त मुआवजा देने का झूठा आश्वासन देकर औने पौने दाम पर आनन फानन में उनकी पैतृक जमीनों को हड़प लिया गया l प्रभावित गांवों के किसानों और शिक्षित बेरोजगारों को आज भी क्षेत्र में मुआवजा एवं रोजगार के लिए भटकते देखा जा सकता है l
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह से ये इस क्षेत्र के किसानों को धोखा देकर अपनी कंपनी खड़ा कर लिया है अब वे लोग पथरचूआ, मुसुवाडीह क्षेत्र के किसानों को धोखा देने के लिए क्षेत्र के कुछ भ्रष्ट लोगों को लालच देकर, झूठे आश्वासन देकर अंचल के जमीनों को माइंस के नाम पर हड़पने को तैयार बैठे हैं जो क्षेत्र की किसानों के लिए गंभीर समस्या है l
श्री वर्मा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा कि वे ध्यान रखें कि अब भविष्य में किसी भी किसानों की जमीन हड़पने,मजदुर साथियों का शोषण करने, किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा चाहे इसके लिए हमें लाठी डंडे खाने पड़े,जेल जाने पड़े, या सड़क की लड़ाई लड़ने पड़े इसके लिए हम मजदुर साथियों के साथ चट्टान की तरह कल होने वाली जन सुनवाई का खुलकर विरोध करने को तैयार हैं और कंपनी प्रबंधन यह भी ध्यान रखे कि अब आपके गंदे मंसूबे ,किसानों , मजदूरोंऔर शिक्षित बेरोजगारों को धोखा देने वाले किसी भी योजनाओं को सफल नहीं होने दिया जाएगा l इस अवसर पर प्रेमलाल ध्रुव,सुनील साहू, भरत वर्मा,शिवलाल ध्रुव, अंजू वर्मा, गया राम यादव,धनेश्वरी वर्मा, चंद्र कुमार देवकर,प्रवीण कुर्रे एवं जिला कार्यकारणी के सदस्य गण उपस्थित होकर इस प्रायोजित जन सुनवाई का घोर विरोध दर्ज करेंगे l
प्रेषक
के के वर्मा
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता मजदुर ट्रेड यूनियन काउंसिल बलौदा बाजार

मनोज वर्मा (स्वतंत्र)
प्रधान संपादक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
( मीडिया सेल) IHRCCO INDIA
8689975743

By प्रथम10तक NEWS

यह वेब न्यूज़ पोर्टल "www.Pratham10taknews.in" प्रोपराइटरशिप फर्म मनोज वर्मा के अधीन संचालित हो रहा है। इस वेब न्यूज़ पोर्टल के मालिक व संपादक मनोज वर्मा (प्रथम 10तक न्यूज) प्रबंधक - चंद्रशेखर मेहेर हैं। जो कि विगत 20 वर्षों से अधिक समय तक वे मीडिया - प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, में अपनी सेवाएं दिए हैं। सन 2003 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं अधीन मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ पंचायत टुडे न्यूज़ का प्रकाशन कर रहे हैं साथ ही इस वेब न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न समाचारों का प्रकाशन कर बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं और यह कार्य आगामी दिनों में भी सभी के आशीर्वाद से जारी रहेगा ऐसा उम्मीद है। Disclaimer : किसी भी तरह के समाचार, विज्ञापन, सूचना आदि के प्रकाशन पर यदि वाद विवाद उत्पन्न होता है इस हेतु रायपुर न्यायालय में ही वाद, विवाद को निपटाया जाएगा साथ ही किसी भी इनफार्मेशन, समाचार इत्यादि के प्रकाशन पर यदि किसी को आपत्ति होती है तो वे सर्व प्रथम संपादक से बात कर मामले का निष्पादन करने का प्रयास करेंगे। संपर्क 8689975743, ऑफिस 9589922622

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed