जांजगीर से रविन्द्र देवांगन की रिपोर्ट
शिवरीनारायण नगर एक बड़ा मार्केट है जिसके कारण यहां दूर दूर से लोग समान खरीदी के लिए पहुंचते हैं वही खरीदारी के बाद ग्राहक सामानों को वाहन में लोड करने के लिए वाहन को सडक़ पर ही खड़ी करवाते हैं। इससे यातायात बाधित होता रहाता है। नगर का मुख्य सडक़ मार्ग होने के कारण इस मार्ग में भारी वाहनों का निरंतर आना-जाना लगा रहता है, वही सडक़ में दुकानदारों के सामान फैलाने की वजह से होती है ट्रैफिक व्यवस्था खराब तथा ग्रहकों की गाडिय़ा बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण आवागमन बाधित होता रहाता है। बाम्बे मार्केट में दिन में कई बार ट्रैफिक जाम हो रहा है और दुर्घटना की भी संभावना लगातार बनी रहती है। इस वजह से हर घंटे दो घंटे मे इस मार्केट में ट्रेफिक जाम की स्थति निर्मित होती रहती है और नागरिक परेशान है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत ने इस मार्ग में यातायात को सुगम बनने के लिए लाखों रुपए खर्च कर सडक़ का चौडीकरण करवाया था, लेकिन व्यापारियों द्वारा सडक़ में सामान फैलाकर रखने एवं ग्राहकों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने के कारण सडक़ चौड़ीकरण का लाभ नहीं मिल रहा है।
जांजगीर चांपा के पिसौद में जमीन अपनी ही जमीन को मांगने के लिए पटवारी से लगाई गुहार।
