PDT Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

छत्तीसगढ़ महतारी बंगोली कलस्टर की वार्षिक आम सभा संपन्न

बंगोली खरोरा :  छत्तीसगढ़ महतारी महिला कलक्टर संगठन बंगोली की वार्षिक आम सभा का आयोजन दिनांक 14,06,23 दिन बुधवार को विकास के कदमों के रूप में मनाया गया कलस्टर,का प्रगति प्रतिवेदन का वाचन आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुतीकरण सफलता की कहानी का प्रस्तुतीकरण सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह सामाजिक कार्यक्रम एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनीता शर्मा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमेश्वरी वर्मा जी अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमन देवव्रत नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, किरण सिंह ठाकुर जी मंडी उपाध्यक्ष तिल्दा, कमल बांधे मजदूर नेता छत्तीसगढ़, मनोज वर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मुंबई थे , कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत के बाद स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनीता शर्मा जी विधायक धरसीवां ने कहा कि हमारी भूपेश सरकार महिलाओं के विकास स्वरोजगार तथा स्वालंबन के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है जिसका साक्षात प्रमाण महिलाओं की आर्थिक विकास आत्मनिर्भरता तथा स्वरोजगार से झलक रहा है(respect for women’s rights)

छत्तीसगढ़ महतारी बंगोली कलस्टर की वार्षिक आम सभा संपन्न...
छत्तीसगढ़ महतारी बंगोली कलस्टर की वार्षिक आम सभा संपन्न

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डोमेश्वरी वर्मा जी अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, ने ने महिलाओं के उत्थान आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में विस्तार से सारगर्भित संदेश देते हुए सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिए विशिष्ट अतिथि सुमन नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिए, लोकप्रिय मजदूर नेता कमल बांधे ने कहां की सभी मातृ शक्तियों को मेरा सादर प्रणाम आज हजारों की संख्या में पहुंचे माताओं बहनों जो इस तपती धूप के बाद सावन की झड़ी मैं,भी नहीं डीगे इस बात का संकेत है कि हमारी भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नारी स्वालंबन और सशक्तिकरण के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है,(respect for women’s rights)

 

आज के इस कार्यक्रम में महिलाओं नारी शक्तियों की हजारों की संख्या इस बात का गवाह है भूपेश सरकार महिलाओं के हक अधिकार सम्मान आत्म सम्मान और स्वरोजगार की दिशा में एक नया आयाम गढ़ रहा है, इस शुभ अवसर में स्कूली बच्चों का मनमोहक छत्तीसगढ़ी नृत्य पंथी शहीत,महिलाओं का राउत नाचा देखने लायक था, उक्त कार्यक्रम में बंगोली कलस्टर की सभी पदाधिकारी गण, अधिकारीगण , सीईओ तिल्दा , थाना प्रभारी खरोरा, कमल बांधे मजदूर नेता, रवि वर्मा सरपंच , बंगोली सरपंच, खिलेश्वर साहू, दीपक वर्मा, भामा साहू पत्रकार रोहित वर्मा पत्रकार, पार्वती वर्मा राजेश्वरी धीवर , पुष्पा बांधे पंच , क्षेत्रीय अधिकारी दीपा विश्वकर्मा, विशावहाराम साहू, संगीता बघेल सरस्वती मिर्जा, प्रेमलाल कोसरिया सहित हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी(respect for women’s rights)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*