छत्तीसगढ़:- जिले के राशन कार्डधारकों को करना होगा
नवीनीकरण , जिन परिवारों ने अभी तक E-KYC नहीं कराई है उन्हें ध्यान देना होगा और 28 फरवरी तक है अंतिम तिथि।
धमतरी जिले में अब तक कुल दो लाख 37 हजार 371 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.77 है तथा दो हजार 916 राशनकार्डों का नवीनीकरण शेष है। इसके मद्देनजर जिला खाद्य अधिकारी ने शेष बचे सभी राशनकार्डधारी परिवारों से आगामी 28 फरवरी तक अपने परिवार के सभी सदस्यों का नवीनीकरण कराने की अपील की है।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आधार नंबर एवं राशनकार्ड लेकर E-KYC कराकर राशनकार्ड का नवीनीकरण हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है, जिसका लिंक https://fcs.cg.gov.in/ है।
राशन कार्ड का करना पड़ेगा E-KYC ….
