लोकेशन – पखांजुर,कांकेर
संवाददाता – गंगेश बघेल
एंकर – कांकेर जिला के कोयलीबेड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक विद्यालय ग्राम-यशवंतनगर( पी.वी 59 ) के कक्षा 6वी से कक्षा 8वी तक के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षक – शिक्षिकाओं के द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । जिसमे छात्र-छात्राओं को विभीन प्रकार के जानकारी जिसमे यातायात नियम एवं भौगोलिक जानकारी एवं पाठ्यक्रम के अनुसार बहुत सी जानकारी दिया गया । जिससे छात्र-छात्राओं को मानसिक विकाश में सहायता मिले । बच्चो के पढ़ाई के साथ साथ उनके विकास् के लिए खेल कूद, संस्कृतिक कार्यक्रम जो बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करता है। छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय के पी.आर.ठाकुर हेडमास्टर माध्य्मीक, महेश सर्फे हेडमास्टर प्राथमिक ,के.आर.सिदार,अमन चंद्रवंशी ,यमुना बाई रावटे एवं हंसीला भोयर आदि मौजूद रहे।
माध्यमिक शाला पी.वी 59 के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया
