PDT Breaking
Thu. May 15th, 2025

[10/15, 4:55 PM] Durgesh Verma: ब्रेकिंग न्यूज़ 👉👉छत्तीसगढ़ में एक और नई पार्टी को मिली मान्यता, सभी 90 सीटों पर CKS लड़ेगी चुनाव… 👉 रायपुर, 14 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल शुरू हो गई है। इस बीच अब खबर आ रही है कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए एक नई पार्टी का गठन कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों के हक़ के लिए लड़ने वाले संगठन ‘छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना’ को राजनीतिक दल की मान्यता मिल चुकी हैं। [10/15, 4:58 PM] Durgesh Verma: १. पूरे छ.ग.मे चिटफंड कंपनी का 12000 करोड़ का देनदारी है जिसे सरकार अपने बजट मे दें। २. छत्तीसगढिया क्रांति सेना की सरकार बनते ही सर्वप्रथम चिटफंड की पैसा वापसी की प्रकृया तत्काल प्रारंभ करना । ३. अभिकर्ताओं के ऊपर किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही होना। ४.जिस किसी अभिकर्ता के ऊपर कोट-कचहरी का मामला चल रहा है,उसे वापस लेना । ५. छत्तीसगढिया क्रांति सेना के सरकार मे जो कोरकमेटी तैयार की जाएगी,उसमे हमारे संगठन के 5 पदाधिकारियों को सम्मिलित करना। ६. जब भी किसी कंपनी की संपत्ति की लिलामी-कुर्की होकर पैसा सरकार के फंड मे आता है,तो तत्काल उस कंपनी का वेबसाइट बनाकर व कोतवार ,पटवारी के माध्यम से मुनियादी कराकर किसी भी च्वाइस सेंटर मे आनलाईन के माध्यम से पैसा बैंक अकाउंट मे भेजना।। ७. आपके द्वारा बनायी जाने वाले घोषणापत्र मे सर्वप्रथम एक नंबर पर चिटफंड की पैसा वापसी का मुद्दा रखें।। इन सभी मुद्दाओं पर हमारे छत्तीसगढिया क्रांति सेना के आदरणीय अमीत बघेल भैय्या 21 तारीख को ग्राम फुंडहर के मैदान मे छ.ग.महतारी के 50000 बेटी-बेटा के बीच मे संघ नाद करेंगे। त सब भाई-बहिनी मन ल झारा-झारा आना हे,अऊ आंखरी मे खाना खाके जाना हे।। 🕉️ धन्यवाद 🕉️

[10/15, 4:55 PM] Durgesh Verma: ब्रेकिंग न्यूज़ 👉👉छत्तीसगढ़ में एक और नई पार्टी को मिली मान्यता, सभी 90 सीटों पर CKS लड़ेगी चुनाव…
👉 रायपुर, 14 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल शुरू हो गई है। इस बीच अब खबर आ रही है कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए एक नई पार्टी का गठन कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों के हक़ के लिए लड़ने वाले संगठन ‘छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना’ को राजनीतिक दल की मान्यता मिल चुकी हैं।
[10/15, 4:58 PM] Durgesh Verma: १. पूरे छ.ग.मे चिटफंड कंपनी का   12000 करोड़ का देनदारी है जिसे सरकार अपने बजट मे दें।
२. छत्तीसगढिया क्रांति सेना की सरकार बनते ही सर्वप्रथम चिटफंड की पैसा वापसी की प्रकृया तत्काल प्रारंभ करना ।
३. अभिकर्ताओं के ऊपर किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही होना।
४.जिस किसी अभिकर्ता के ऊपर कोट-कचहरी का मामला चल रहा है,उसे वापस लेना ।
५. छत्तीसगढिया क्रांति सेना के सरकार मे जो कोरकमेटी तैयार की जाएगी,उसमे हमारे संगठन के 5 पदाधिकारियों को सम्मिलित  करना।
६. जब भी किसी कंपनी की संपत्ति की लिलामी-कुर्की  होकर पैसा सरकार के फंड मे आता है,तो तत्काल उस कंपनी का वेबसाइट बनाकर व कोतवार ,पटवारी के माध्यम से मुनियादी कराकर किसी भी च्वाइस सेंटर मे आनलाईन के माध्यम से पैसा बैंक अकाउंट मे भेजना।।
७. आपके द्वारा बनायी जाने वाले घोषणापत्र मे सर्वप्रथम एक नंबर पर चिटफंड की पैसा वापसी का मुद्दा रखें।।
 इन सभी मुद्दाओं पर हमारे छत्तीसगढिया क्रांति सेना के आदरणीय अमीत बघेल भैय्या 21 तारीख को ग्राम फुंडहर के मैदान मे छ.ग.महतारी के 50000 बेटी-बेटा के बीच मे संघ नाद करेंगे।
 त सब भाई-बहिनी मन ल झारा-झारा आना हे,अऊ आंखरी मे खाना खाके जाना हे।।
 🕉️  धन्यवाद  🕉️

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed