जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर *वृत-तिल्दा में ओवर रेट के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारीजिले में सबसे ज्यादा कार्यवाही करने वाले अधिकारी,*, , ,आचार संहिता में एक्शन मूड में है अधिकारी,, , सुपरवाइजर व सेल्समैन के ऊपर जबरदस्त कार्यवाही,,, नए सुपरवाइजर को निर्देश लापरवाही बरतने पर की जाएगी कार्यवाही रायपुर :आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही16/04/2024 को वृत्त प्रभारी श्री दिलीप कुमार प्रजापति आबकारी उप निरीक्षक द्वारा कंपोजिट मदिरा दुकान नेवरा में ओवर रेट के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर दुकान जांच के दौरान विक्रयकर्ता अजय लहरी द्वारा ग्राहक को 1 पाव च्वाइस स्पेशल व्हिस्की 130/- को 140/- रु. में विक्रय किया गया अर्थात 10 रु अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाया गया। आरोपी विक्रयकर्ता अजय लहरी के विरुद्ध 39 (ग) का प्रकरण दर्ज कर ओवर रेट का एक प्रकरण कायम किया गया तथा सेवा से पृथक किया गया। साथ ही ओवर रेट गतिविधि में संलिप्त मुख्य विक्रयकर्ता रामेश्वर सिंह ध्रुव को भी सेवा से पृथक किया गया। गौरतलब है कि वृत्त प्रभारी श्री दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा रायपुर जिले में ओवर रेट के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक सबसे ज्यादा प्रकरण कायम किया गया है और मदिरा दुकानों के 20 से अधिक सेल्समैन/सुपरवाइजर को सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्ट किया है। आगे भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त दुकान जांच के दौरान प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि श्री प्रिय प्रकाश और श्री रमेश कुमार तथा मीडिया प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र जायसवाल उपस्थित थ. प्रभारी अधिकारी,, शिकायतें लगातार आ रही थी और जब तक मामला नहीं सुधरता तब तक उचित कार्रवाई किया जाएगा हमारा उद्देश्य है लोगों को सही मूल्य पर शराब उपलब्ध कराना जिसमें हम अपने कार्य में सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं कार्यवाही किया जाएगा.