PDT Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

*⏺️पुरानी रंजीश को लेकर लोहे की कत्ता से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना मुलमुला पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

जिला ब्यूरो * सुनील साहू *
जांजगीर-चांपा पुलिस
*दिनांक 29.05.2024*

*⏺️पुरानी रंजीश को लेकर लोहे की कत्ता से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना मुलमुला पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

*⏺️आरोपी शत्रुहन केंवट पिता स्व. मंगलू केंवट उम्र 50 वर्ष निवासी जेवरा थाना मुलमुला जांजगीर चांपा*

*⏺️ आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की कत्ता को किया गया बरामद*

*⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 294,506,323, 324,307 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

*⏺️ आहत सुनिल कश्यप उम्र 19 साल निवासी जेवरा थाना मुलमुला*

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी गोपाल कश्यप निवासी जेवरा बाजार चौक थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का रहने वाला है। जो कि पड़ोस का विवाह के चूलमाटी दिनाक 08.05.2024 के रात्रि करीब 10.00 बजे जा रहे थे जिसमें मोहल्ले का अन्य लोग तथा प्रार्थी का लड़का आहत सुनील कश्यप सभी बाजा में नाचगान कर रहे थे। उसी समय आरोपी शत्रुहन केंवट द्वारा आहत *सुनील कश्यप से पुरानी रजीश को लेकर गाली गलौच करते हुए लोहे की कत्ता से प्राण घातक हमला कर मारपीट किया* जिससे उसके चेहरा, दाहिना हाथ में चोट लगकर खुन निकलने लगा जिसको पामगढ़ के सरकारी अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती करायें कि रिपोर्ट पर आरोपी शत्रुहन केंवट के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध धारा 294, 506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहत सुनील कश्यप का स्वास्थ्य ठीक नही होने से उसको उचित इलाज के लिए डाक्टर साहब द्वारा बिलासपुर अस्पताल रिफर कर दिया था जिसके द्वारा भर्ती होकर इलाज कराया। आहत् का चोट गंभीर प्रवृत्ति का होने से विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 324, 307 भादवि जोड़ी गयी।

⏩विवेचना दौरान आरोपी आरोपी शत्रुहन केंवट निवासी जेवरा थाना मुलमुला को घटना के संबंध में पूछताछ मेमोरण्डम कथन लिया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कत्ता (आजौर) बरामद किया जाकर तथा आरोपी के विरूद्व अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 29.05.2024 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला सउनि के.के. साहू, सउनि कपिल राम साहू, प्र.आर. रेमन सिंह राजपूत, म.प्र.आर. जमुना तिवारी, आर जयदीप भास्कर, जयप्रकाश, मनभावन पटेल, का सराहनीय योगदान रहा।

By प्रथम10तक NEWS

यह वेब न्यूज़ पोर्टल "www.Pratham10taknews.in" प्रोपराइटरशिप फर्म मनोज वर्मा के अधीन संचालित हो रहा है। इस वेब न्यूज़ पोर्टल के मालिक व संपादक मनोज वर्मा (प्रथम 10तक न्यूज) प्रबंधक - चंद्रशेखर मेहेर हैं। जो कि विगत 20 वर्षों से अधिक समय तक वे मीडिया - प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, में अपनी सेवाएं दिए हैं। सन 2003 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं अधीन मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ पंचायत टुडे न्यूज़ का प्रकाशन कर रहे हैं साथ ही इस वेब न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न समाचारों का प्रकाशन कर बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं और यह कार्य आगामी दिनों में भी सभी के आशीर्वाद से जारी रहेगा ऐसा उम्मीद है। Disclaimer : किसी भी तरह के समाचार, विज्ञापन, सूचना आदि के प्रकाशन पर यदि वाद विवाद उत्पन्न होता है इस हेतु रायपुर न्यायालय में ही वाद, विवाद को निपटाया जाएगा साथ ही किसी भी इनफार्मेशन, समाचार इत्यादि के प्रकाशन पर यदि किसी को आपत्ति होती है तो वे सर्व प्रथम संपादक से बात कर मामले का निष्पादन करने का प्रयास करेंगे। संपर्क 8689975743, ऑफिस 9589922622

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

*नई दिल्ली में सांसद निवास न्यू वेस्टर्न कोर्ट में बिहार के सीतामढ़ी के लोक प्रिय सांसद माननीय श्री देवेश चंद ठाकुर जी से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुवे* *संगठन के सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी पूर्व दायित्व धारी उत्तराखंड सरकार* *उन्हें हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद और कई राज्यों के केबिनेट मंत्री और विधायक गण और राज्यमंत्री और कई गण मान्य लोग शामिल होगे*